Friday 12 August 2011

तीर्थस्थल होंगे श्राइन बोर्ड के अधीन : राज्यपाल


श्रीनगर। सीमावर्ती जिला पुंछ में स्थित श्री बुड्ढा अमरनाथ व जिला रियासी में स्थित शिवधाम शिवखोड़ी समेत राज्य के विभिन्न पौराणिक तीर्थस्थलों के विकास के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तर्ज पर ही बोर्ड बनाए जाएंगे या उन्हें मौजूदा बोर्ड के अधीन लाया जाएगा। यह यकीन वीरवार को श्री अमरनाथ व श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष राज्यपाल एनएन वोहरा ने दिलाया। वह यहां जब्रवान की पहाडि़यों के बीच स्थित ज्येष्ठा देवी के मंदिर में श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्री न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तक प्रत्यविज्ञा के विमोचन समारोह में बोल रहे थे। बाबा अमरनाथ व राज्य विशेषकर घाटी के मंदिरों के इतिहास को संजोए प्रत्यविज्ञा पुस्तक का संपादन ललित बिहारी गोस्वामी ने किया है।

राज्यपाल ने कहा कि तीर्थस्थलों के बोर्ड के अधीन होने से इन इलाकों में तीर्थाटन पर्यटन की सुविधाओं को भी सुनियोजित तरीके से बढ़ाया जाएगा। यह स्थानीय लोगों के आर्थिक विकास में भी सहयोग करेंगे। इस मौके पर बोर्ड के सीईओ आरके गोयल व विहिप प्रधान डॉ. रमाकांत दूबे के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

(दैनिक जागरण, 12 अगस्त 2011)

No comments:

Post a Comment