श्रीनगर (26 July 2011)। जम्मू एवं कश्मीर में एक महीने से भी कम समय के भीतर लगभग 6,00,000श्रद्धालु अमरनाथ की पवित्र यात्रा पूरी कर चुके हैं। मौसम विभाग ने हालांकि कुछ दिनों के भीतर बारिश होने की सम्भावना जताई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमरनाथ यात्रा उत्तरी कश्मीर के बालतलऔर दक्षिणी कश्मीर के पहलगाममार्ग से अब तक शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई है। अभी तक तकरीबन छह लाख तीर्थयात्री यह पवित्र यात्रा पूरी कर चुके हैं। यह तीर्थयात्रा 29जून को शुरू हुई थी और 13अगस्त को समाप्त होगी। मौसम विभाग के मुताबिक 25से 29जुलाई के बीच पहलगामऔर बालटतलके पर्वतीय मार्ग पर सामान्य से लेकर तेज बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि इन दिनों पहलगामया बालटालरास्ते से गुफाकी तरफ आगे बढने से पहले मौसम विभाग की सलाह पर जरूर ध्यान दें। अधिकारी ने बताया कि इस बार पवित्र गुफाके भीतर लगभग पांच फुट ऊंचा बर्फ का शिवलिंगबना हुआ है। |
Tuesday, 2 August 2011
6 लाख श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment