Friday 2 September 2011

गणेश महोत्सव धूमधाम से शुरू


जम्मू। पार्वती नंदन, रिद्धी-सिद्धी के दाता गणेश जी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ वीरवार को परेड ग्राउंड में गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। गौरी नंदन की भव्य मूर्ति के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विद्वान पंडितों ने धार्मिक अनुष्ठान के साथ भगवान गणेश को इस महोत्सव में आमंत्रित किया। मूर्ति स्थापना से पूर्व शहर में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं के साथ काफी संख्या में पुरुष व बच्चों ने भी भाग लिया। परेड से आरंभ हुई यह कलश यात्रा रणवीरेश्वर मंदिर पहुंची जहां इस धार्मिक अनुष्ठान के सफल आयोजन के लिए भगवान शिव-पार्वती से प्रार्थना की गई। शोभायात्रा दोपहर को परेड पहुंची जहां विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ गणेश भगवान की विशाल मूर्ति की पूजा-अर्चना की गई।
भारतीय वैदिक संस्थान द्वारा आयोजित इस महोत्सव में कई कार्यक्रम होंगे। हरिद्वार से आए स्वामी अक्षरानंद गिरि जी महाराज ने श्रद्धालुओं को गणेश कथा का ज्ञान दिया। उसके उपरांत भजन भी प्रस्तुत किए गए। शाम साढ़े सात बजे के करीब भगवान गणेश की विशेष पूजा के उपरांत वृंदावन से आए कलाकारों ने श्री कृष्ण रासलीला से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिरों के शहर में तीसरी बार मनाए जाने वाले इस महोत्सव में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा के दर्शन करने वालों का देर शाम तक तांता लगा रहा। संस्थान के चेयरमैन आचार्य संजय शास्त्री ने बताया कि 11 सितंबर तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान सुबह व शाम को विद्वान पंडित भगवान श्री गणेश की महाआरती करेंगे। सांबा कस्बे के चौहाटा चौक में स्थित नरसिंह मंदिर में वीरवार सुबह गणेश मूर्ती प्रतिष्ठापित की गई। इस अवसर पर हवन-यज्ञ, आरती व पूजा-अर्चना की गई। नृसिंह युवा मण्डल की ओर से किए जा रहे इस गणेश महोत्सव में 11 गणेश की मूर्तियां रखी गई हैं। कमेटी के सदस्यों ने मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया हुआ था। वहीं, कस्बे के बाजार में स्थित शिवदुआला मंदिर में भी गणेश जी की मूर्ती प्रतिष्ठापित की गई। इस अवसर पर एमएलसी मास्टर नूर हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। वहीं, आरएसपुरा कस्बे में धार्मिक युवा समिति की ओर से गणेश महोत्सव की शुरुआत शोभायात्रा निकाल कर की गई। शोभायात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरी, जिसका लोगों ने जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बैंडबाजों के साथ भजन मंडलियों ने भजन गाकर क्षेत्र के माहौल को भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा के दौरान गणेश जी की झांकी निकाली गई। झांकी का कस्बे में कई जगहों पर स्टॉल लगा स्वागत किया गया। पहली सितंबर से सात सिंतबर तक चलने वाले इस महोत्सव में रोजाना रात नौ बजे से बारह बजे तक गणेश लीला व जागरण किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य सहित पंजाब व हिमाचल के कलाकार प्रभु का गुणगान करेंगे। 

(दैनिक जागरण/ 02 सितम्बर 2011)

No comments:

Post a Comment