Wednesday 31 August 2011

25 साल का हुआ वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड


कटड़ा (31 August)। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 30 अगस्त को 25 वर्ष पूरा किया। इस उपलक्ष्य में भवन व आधार शिविर कटड़ा में रजत जयंती समारोह मनाई गई। इस मौके पर बोर्ड प्रशासन ने वैष्णो देवी भवन सहित भैरो घाटी, सांझीछत, अ‌र्द्धकुंवारी, चरण पादुका, गुरुकुल तथा आधार शिविर कटड़ा के निहारिका कांप्लेक्स में हवन-यज्ञ का आयोजन किया। 

मुख्य समारोह भवन स्थित श्रीधर भवन परिसर में हुआ, जिसमें राज्यपाल एवं बोर्ड के चेयरमैन एनएन वोहरा बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। उन्होंने हवन यज्ञ में शामिल होकर साल के अंत तक बोर्ड प्रशासन द्वारा चलाए जाने वाले समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इससे पहले राज्यपाल सुबह 10.45 पर जम्मू से विशेष हेलीकाप्टर से यहां पहुंचे। राज्यपाल ने वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाकर राज्य की सुख शांति की कामना की। इसके उपरांत राज्यपाल ने भवन पर पांच मंजिला इमारत का नींव पत्थर रखा। इसमें श्रद्धालुओं के लिए करीब 2500 निशुल्क लॉकर की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही राज्यपाल ने गौरी भवन स्थित घोड़ों तथा मजदूरों के लिए बनने वाले चार मंजिला कांप्लेक्स का नींव पत्थर भी रखा। 

इस मौके पर बोर्ड के एडिशनल सीईओ डॉ. एमके भंडारी ने बताया कि यह दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाएं दो साल के अंदर पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही राज्यपाल ने भवन पर निर्माणाधीन पार्वती कांप्लेक्स का जायजा लिया। अधिकारियों को तय समय में परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश दिए। बोर्ड प्रशासन ने पूर्व सीईओ को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सचिव बीबी व्यास, वित्त आयुक्त वीआर शर्मा, प्रिंसिपल सचिव वित्त विभाग सुधांशु पांडे, डीआइजी जगजीत कुमार, डीसी रियासी पीके पोले, एएसपी मोहन लाल, डीएसपी भवन परषोत्तम शर्मा, एसएचओ भवन एसडी सिंह व अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment