जम्मू। बम-बम भोले और जय बाबा चट्टानी के जयघोष के बीच मंगलवार सुबह बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था यात्री निवास से पुंछ की लोरन मंडी (राजपुरा) के लिए रवाना हुआ। डिवीजनल कमिश्नर डॉ. पवन कोतवाल ने जत्थे को हरी झंडी दी। जत्थे में उड़ीसा, मेरठ, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, हरियाणा व जम्मू के भी श्रद्धालु शामिल थे। पहले जत्थे के यात्री बुधवार सुबह पवित्र स्थल के दर्शन करेंगे। जत्थे की रवानगी से पूर्व शिव आराधना की गई और ध्वज पूजन किया गया।
इसके बाद नारियल तोड़कर मंगलमय यात्रा की कामना की गई। इस मौके पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सुभाष चौहान व महंत रामस्वरूप भी उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं में अधिकांश वे थे जो पहली बार यात्रा कर रहे हैं। यात्रा प्रमुख नंद किशोर मिश्रा यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। इस मौके पर डिवीजनल कमिश्नर डॉ. कोतवाल ने कहा कि यात्रा के लिए प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने भगवती नगर स्थित यात्री निवास कांप्लेक्स का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे बंदोबस्त का भी जायजा लिया।
(Courtesy : Dainik Jagran, 03 August 2011)
No comments:
Post a Comment